डीएम ने किया ईवीएम वेयर हाउस निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने छतरीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयर हाउस के आउटसाइट किये जा रहे अतिरिक्त निर्माण कार्य, लाइट फिटिंग, सीसीटीवी कैमरा निगरानी प्रणाली, डबल लॉक, एफएलसी, फर्श पर स्मूथली आवागमन होने का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के फ्रंट साइट किसी भी तरह का अतिरिक्त निर्माण कार्य ना करने के निर्देश देते हुए कहा कि भवन का फ्रंट साइट खुला व साफ-सुथरा हो। साथ ही उन्होंने ऊपरी मंजिलों में जाने वाली सीढ़ियों को स्मूथली बनाने के निर्देश दिये। डीएम ने डबल लॉक व अन्य महत्वपूर्ण स्टोर-रूम के लॉक को भविष्य में सील करते समय बेहतर तरीके से सिलिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।