डीएम ने किया बदरीनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
चमोली। बदरीनाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दे गये हैं घ्। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में मशीन व मैनपावर लगाते हुए गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। मानसून से पहले योजनाबद्घ ढंग से रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के अधिकांश कार्यों को पूरा करें। ताकि नदी का जल स्तर बढ़ने से निर्माण कार्यों में कोई अवरोध न आए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी शीघ्र शुरू किया जाए। साथ ही विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुनर्निर्माण कार्यो में लगे इंजीनियर, मजदूर एवं मशीनरी के बारे भी जानकारी ली। बदरीनाथ धाम में तालाबों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमेंट, मंदिर एवं घाट सौंदर्यीकरण, बद्रीश वन, पार्किंग फैसिलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत चरणबद्घ ढंग से प्रस्तावित किए गए हैं। मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्घालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर कर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान लोनिवि के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर पीएल सोनी, अनिरुद्घ काला, ईओ सुनील पुरोहित, तहसीलदार रवि शाह सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अन्य अधिकारी मौजूद थे।