डीएम ने किया बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यो और गोविन्द घाट से पुलना के बीच बाईपास सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यो और गोविन्द घाट से पुलना के बीच बाईपास सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि बद्रीनाथ महायोजना के अन्तर्गत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं हस्पिटल एक्सटेंशन कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाए। रिवर फ्रंट में दीवार निर्माण, बैकफिलिंग, प्लम और राफ्ट निर्माण तथा हस्पिटल व आईएसबीटी में अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें। लेकफ्रंट कार्यो की प्रगति पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण दौरान कार्यदायी संस्थाओं ने निर्माण कार्यो की प्रगति के संबंध में जानकारी दी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने गोविन्द घाट व पुलना के बीच करीब एक किलोमीटर नवनिर्मित बाईपास सड़क का निरीक्षण करते हुए पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि बाईपास मार्ग पर शीघ्र यातायात शुरू किया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ड अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, सहायक अभियंता सनी पालीवाल, तहसीलदार रवि शाह, ईओ सुनील पुरोहित सहित कार्यदायी संस्थाओं के अन्य अधिकारी मौजूद थे।