आर्गेनिक आउटलेट का डीएम दीक्षित ने किया शुभारंभ
नई टिहरी : थ्रीके आर्गेनिक आउटलेट का शुभारंभ करते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने इसे स्वीप के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की गतिविधियों से भी जोड़ा। डीएम ने इस मौके पर कहा कि आउटलेट स्थानीय उत्पादों को जहां बढ़ावा देगा, वहीं आउटलेट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। शुक्रवार को डीएम दीक्षित ने कृषि विभाग के थ्रीके नाम से तैयार किए गये आर्गेनिक आउटलेट का विधिवत शुभारंभ किया। आउटलेट का उद्देश्य जैविक उत्पाद को बढ़ावा बढ़ावा देना है। आउटलेट पर कोई भी व्यक्ति स्थानीय उत्पादों से बने व्यंजनों का लुत्फ उठा सकता है। डीएम ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत स्वीप क्रियाकलापों के अंतर्गत आउटलेट को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया है। यहां पर स्वीप का सेल्फी प्वाइंट बनाने के साथ की मतदाता जागरूकता को हस्ताक्षर कैंपेयनिंग का केंद्र भी बनाया है। इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आउटलेट को स्वीप लुक दिया गया है। इस अवसर पर सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, सीएओ अभिलाषा भट्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)