डीएम दीक्षित ने किया ऊखीमठ थाने का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बीती रात ऊखीमठ थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मालखाना, रसोई, कारागार, सीसीटीवी कैमरे, आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही थाने में लंबित वादों एवं विवेचाधीन वादों के बारे में भी जानकारी ली। ऊखीमठ थाने में उन्होंने थानाध्यक्ष को थाने में लंबित एवं विवेचाधीन वादों को शीर्ष प्राथमिकता से हल करने, क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने, सभी सीसीटीवी कैमरों को ठीक रखने के साथ ही थाने में विद्युत व्यवस्था सहित इंटरनेट व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में तहसील ऊखीमठ के राजस्व गांव रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किए गए हैं। उन गांवों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए। थाने में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों, अभिलेखों, पंजिकाओं का भी ठीक से रख रखाव, साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए यात्रा व्यवस्था में ऊखीमठ थाने की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए पुलिस कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में भारी बारिश, भू-स्खलन एवं बर्फबारी के कारण जो भी सड़क मार्ग अवरुद्घ होते हैं उन मार्गों को यातायात के लिए त्वरित खोलने के लिए आपदा कंट्रोल रूम, जिला कार्यालय एवं संबंधित विभागीय अफसरों को तत्काल सूचित करें। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।