हाइड्रो इंजीनियरिंग संस्थान का डीएम दीक्षित ने लिया जायजा
नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने टीएचडीसी हाईड्रो पावर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्यौगिकी संस्थान का बीपुरम में गहन निरीक्षण किया। सेंटर लाइब्रेरी का जायजा लेते हुए डीएम ने विद्यार्थी जीवन में लाइब्रेरी के महत्व के बारे में छात्रों को बताया। डीएम दीक्षित ने बीपुरम में अवस्थित हाईड्रों इंजीनियरिंग संस्थान का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने प्रशासनिक भवन में रजिस्ट्रार कार्यालय, एकाउंट कार्यालय, बोर्ड रूम का, इलेक्ट्रोनिक एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग में सेमिनार हालल, लैंग्वेज लेब, सेंटर लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, लेक्चर थियेटर, एंडवांस माइक्रोप्रोसेसर लेब, बेसिक इलेक्ट्रोनिक इंजीरियरिंग लेब का निरीक्षण किया। लेक्चर थियेटर में छात्रों से उनके विषयों एवं भविष्य प्लान को लेकर चर्चा की। लगन से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रोजेक्ट को डेवल्प करने में कुछ छात्रों को इंटर्नशिप में लेकर प्रोत्साहित किया जाय। जिससे प्रशासनिक कार्यों में भी छात्रों की भूमिका बनी रहे। डीएम ने बालक छात्रावास, र्केटीन, जिम एवं वैलनेस सेंटर व अतिथि गृह का भी जायजा लिया। संस्थान के डायरेक्टर से रैंगिंग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसे लेकर छात्रों को हिदायत दी जाती है। छात्रों को बढ़ते नशे की आदतों को लेकर जागरूक व सतर्क रहने की भी नियमित हिदायत दी जाती है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डा़ एसके प्रधान, अस्सिटेंट प्रोफेसर इलेक्ट्रोनिक एवं संचार अभियांत्रिकी अनुपशी जोहरी, अस्सिटेंट प्रोफेसर व चीफ हस्टल वार्डन समीर वर्मा, डिप्टी लाइब्रेरीयन सुमित हाण्डा, व्यैक्तिक सहायक (डायरेक्टर) जितेन्द्र पुण्डीर आदि मौजूद रहे।