उत्तराखंड

जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर डीएम ने जताई नाराजगी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

चम्पावत। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पीएमएस को नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों को बेहतर उपचार देने को कहा।
गुरुवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में गुणवत्ता बनाए रखने को कहा। इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त बेड लगाए जाने के लिए आरडब्ल्यूडी के ईई केके जोशी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। अस्पताल में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने को कहा। लैब में होने वाली पैथोलजी जांच की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। पीएमएस ड एचएस ऐरी ने ईएनटी और एलटी की कमी की जानकारी दी। डीएम ने सीएमओ ड केके अग्रवाल को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने आईसीयू, आइसोलेशन कक्ष, अपरेशन थिएटर, शिशु कोविड वार्ड, होम्योपैथिक औषधि केंद्र, फिजियोथेरेपी कक्ष, जिरियोट्रिक वार्ड और ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अनिल चन्याल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!