जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए
जल निगम व जल संस्थान के अफसरो को क्षेत्र में धीमी गति से कार्य करने वाले जूनियर इंजीनियर के नाम देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अफसरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 2778 में से 2318 योजनाओं पर कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 460 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। बैठक में बताया गया कि दो करोड़ की लागत वाली 58 योजनाओं में से केवल 23 योजनाओं के कार्य की प्रगति 50 प्रतिशत से अधिक है। पंपिंग योजनाओं के लिए विद्युत संयोजन स्थापित करने के लिए डीएम ने विद्युत विभाग के अफसरों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम मो.मीशम, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान पीके सैनी, ईई जल संस्थान पौड़ी एसके राय, ईई जल निगम श्रीनगर दीक्षा नौटियाल, पीएम स्वजल दीपक रावत आदि शामिल रहे।