डीएम ने दिए बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बदरीनाथ धाम में निर्माणाधीन मास्टर प्लान के तहत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में वन-वे लूप रोड, बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण के तहत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद नदी का पानी कम होने पर रिवर फ्रंट डेवलपेंट कार्यो को तेजी से पूरा करने के लिए अभी से पूरी प्लानिंग तैयार रखें। बदरीनाथ मास्टर प्लान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव मंगेश घिल्डियाल, चमोली के जिला अधिकारी समय समय पर बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे कार्यों की स्थलीय समीक्षा कर चुके हैं। बुधवार को हुती कार्य प्रगति समीक्षा में जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्माण सामग्री को एडवांस में स्टक करें एवं पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाते हुए समयबद्घता एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूरा करना सुनिश्चित करें। आईएसबीटी के नवीकरण और पार्किंग निर्माण कार्यों में भी तेजी लाएं। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बदरीनाथ में भूमि अधिग्रहण कार्यो की भी प्रगति समीक्षा की।