डीएम ने दिए आपदाकाल में संचार सेवा दुरस्त रखने के निर्देश
पिथौरागढ़। जनपद में मानसून काल को देखते हुए प्रशासन आपदा से निपटने की तैयारियों में जुटा हुआ है। गुरुवार को नगर के टकाना स्थित जिला सभागार में डीएम रीना जोशी ने संचार सेवा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आपदाकाल के दौरान संचार सेवा को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में सूचनाओं का आदा-प्रदान के लिए संचार सेवा बेहद जरूरी है। उन्होंने दूरसंचार व्यवस्था बाधित होने की स्थिति में पूर्व से ही वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा। डीएम ने नेटवर्क संचालकों को मोबाइल टावरों के लिए पर्याप्त ईंधन का स्टक रखने के भी निर्देश दिए हैं। पवर कट होने की स्थिति मे बैकअप में जेनसेट रखने को कहा है। यहां एडीएम फिंचा राम चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर समेत विभिन्न संचार कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।