डीएम ने सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश
चमोली(आरएनएस)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा बीआरओ को अपनी सड़कों को शीघ्र गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिए है। कहा कि गुणवत्ता के साथ सड़कों पर पैचवर्क पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने गुरूवार को सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों की बैठक लेते हुए सड़कों को पैचलैस, गढ्डा मुक्त करने को लेकर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डिविजन शीर्ष प्राथमिकता पर क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरस्त करें। जिन डिविजनों ने अभी तक कार्य प्रारंभ नही किया है वो शीघ्र शुरू करें। कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी और लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सभी डिविजनों में 35 सड़कों पर 162़72 किलोमीटर पैचवर्क का लक्ष्य है। जिसमें से अधिकांश सड़कों पर पैचवर्क कार्य प्रांरभ कर दिया गया है। जबकि पीएमजीएसवाई द्वारा विभिन्न सड़कों पर 96़39 किलोमीटर पैचवर्क किया जाना है। जिसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ड अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ड दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी समेत एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई तथा बीआरओ के अधिशासी अभियंता उपस्थित थे।