आधार लिंक में तेजी लाने के डीएम ने दिए निर्देश
नई टिहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम डा सौरभ गहरवार ने विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत ऐसे मतदेय स्थल जहां 50 प्रतिशत व इससे कम आधार संग्रहण लिंक हुए हैं। इन मतदेय स्थलों पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने कहा कि जनपद के सम्बंधित एसडीएम ऐसे मतदेय स्थलों पर व्यक्तिगत ध्यान देते हुए बीएलओ व सुपरवाइजरों के माध्यम से आगामी 10 सितम्बर तक अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अवशेष मतदाताओं को आधार संग्रहण लिंक करवाते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में विधान सभा निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं की प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और भविष्य में बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करने को 1 अगस्त, 2022 से आधार संग्रहण कार्य किया जा रहा है। मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के बीएलओ व सुपरवाइजरों के द्वारा आधार संग्रहण कर गरूड़ा एप के माध्यम से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। जनपद की 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 31 अगस्त 2022 तक कुल 65़32 प्रतिशत आधार संग्रहण व आधार कार्ड लिंक किये जाने का कार्य हो चुका है। जिसमें विधानसभा घनसाली में 61़78, देवप्रयाग में 57़64, नरेन्द्रनगर में 70़44, प्रतापनगर में 61़62, टिहरी में 65़56 तथा धनोल्टी में 75़02 प्रतिशत शामिल है।