डीएम ने सड़क सुरक्षा सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
नई टिहरी : कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डीएम मूयर दीक्षित ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीएम ने लोनिवि, बीआरओ व एनएच के तहत सड़कों का निर्माण, क्रश बैरियर एवं पैराफिट लगाए जाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में इन कामों की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। गुरुवार को आहूत सड़क सुरक्षा की बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम से कहा कि अपने क्षेत्रों में ग्रामीण मार्गों पर महिला समूहों से झाड़ी कटान का कार्य तत्परत से सुनिश्चित करवाया जाय। बैठक में एआरटीओ संदीप राज ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में जनपद में गत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। परन्तु मृतकों में 42 प्रतिशत की कमी एवं घायलों में 58 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। परिवहन विभाग ने बताया कि जनवरी-2023 से दिसम्बर-2023 तक दुर्घटना कारक विभिन्न अभियोगों में दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट संचालन करने वाले 171 व्यक्तियों के चालान, बिना सीट बेल्ट के 381 चालान, ओवरलोड (यात्री वाहन) 127 चालान, तेज गति से वाहन संचालन करने वाले के 155 चालान, शराब पीकर वाहन संचालन करने वाले17 व्यक्तियों के चालान, ओवरलोड (भार वाहन) में 67 चालान, भार वाहनों में यात्री ढोना को 86 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग पर 58 चालान किये गये। साथ ही पुलिस विभाग ने नशे में वाहन चलाने पर 83 चालान, ओवर स्पीड में 491 चालान, ओवर लोडिंग 43 चालान, बिना हेलमेट 736 चालान किये हैं। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम केके मिश्रा, एएसपी जेआर जोशी, सीएमओ डा. मनु जैन, एसई लोनिवि मुकेश परमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)