डीएम ने दिये श्रीनगर शहर को डस्ट फ्री बनाने के आदेश

Spread the love

डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस श्रीनगर का आयोजन
श्रीनगर तहसील दिवस में 12 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकांश का मौके पर हुआ निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु श्रीनगर तहसील सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 12 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें नगर निगम और राष्ट्रीय राजमार्ग से सम्बंधित रही। जिलाधिकारी ने शहर में बिना हेलमेट पहने चला रहे दुपहिया वाहनों व बेतरतीब वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीनगर में धूल की समस्या पर उपजिलाधिकारी को डस्ट फ्री शहर बनाने के लिए प्लान तैयार करने व उसे अमल में लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर से निस्तारण करें।
मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में शिकायतकर्ता पंकज सती ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कीचड़ फैलने और नालियों में जलभराव होने की शिकायत की। जिलाधिकारी लो.नि.वि. एन.एच. डिवीजन को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान राजेश सिंह ने वार्ड 13 की अनुसूचित जाति बस्ती के मिलन केन्द्र के समीप रेत बजरी रखने से हो रही समस्या रखी। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। सुषमा, सीमा व प्रभा सहित अन्य लोगों ने डांग में घरों से निकलने वाले पानी की निकासी न होने और स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। घसिया महादेव निवासी सुरेश चंद्र की स्ट्रीट लाइट न होने व सफाई की व्यवस्था न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए। दीपा रावत ने डांग गांव के ऊपर जंगलों में पेड़ों की लापिंग करने की मांग की। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। भक्तियाना निवासियों ने आवास विकास मैदान में गंदगी व मल मूत्र फैलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को गंदगी फैलाने वालों के चालान करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई एपी जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करन सिंह रावत (अ. प्रा.), एमएस उप जिला अस्पताल डॉ. विमल गुसांई, सीएमएस बेस अस्पताल डॉ. अजय विक्रम सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत सहायक अभियंता जल संस्थान कृष्ण कांत, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *