डीएम ने दी मिनी ट्यबवेल स्थापित करने की अनुमति प्रदान
बागेश्वर। जिले में पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण होगा। जिलाधिकारी ने एक मिनी ट्यबवेल स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने टाइड फंड से छह लाख 29 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। जिला अस्पताल में पेयजल संकट बना हुआ था। जिसके कारण मरीजों और तीमारदारों को दिक्कत हो रही थी। जिलाधिकारी ने प्रकरण पर संज्ञान लिया औरप जिला में मिनी ट्रयूबवेल लगाने के लिए आंगणन बनाने के निर्देश दिए। जलसंस्थान ने आंगणन तैयार किया और मंगलवार को डीएम ने धनराशि आवंटित की। उन्होंने जलसंस्थान को निर्देश दिए हैं कि वह प्रक्योरमेंट नियमावली 2017 के अनुपालान करेगा। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देगा और मिनी ट्यूबवेल लगाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां जिला अस्पताल को भरपूर पेयजल मिलेगा वहीं आसपास रहने वालों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।