डीएम ने किसानों के साथ काटी मंडुवे की फसल
राइंकॉ निसणी और राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी पौड़ी ने गुरूवार को निसणी गांव में किसानों के साथ मंडुवे की फसल काटी। उन्होंने फसल पर किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया और फसल उत्पादन का आंकलन किया। इसके साथ ही डीएम ने इंटर कॉलेज निसणी में पठन-पाठन और राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।
क्रॉप कटिंग के तहत जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने निसणी गांव में मंडुवे की फसल का औसत उत्पादन का आंकलन किया। स्वयं दरांती से फसल काटी। 30 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कुल 12.750 किग्रा मंडुवे का उत्पादन पाया गया। इस आधार पर बाली सहित प्रति हेक्टेयर 38 कुतंल का औसत उत्पादन निकला। मंडुवे के सुख जाने के बाद करीब 16 दिन बाद फिर माप ली जाएगी। जिसमें वास्तविक औसत उत्पादन का पता चल सकेगा। क्रॉप कटिंग के बाद लीलावती राजकीय इंटर कॉलेज निसणी में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का निरीक्षण कर अध्यापकों व छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन किया। स्कूल में मरम्मत किये जाने वाले कामों जैसे चारदीवारी, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया। राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए डीएम ने चिकित्सा का लाभ ले रहे मरीज से भी बातचीत की। संबंधित फार्मासिस्ट से उपचार से लेकर दवाओं की उपलब्धता सहित चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर अपर संख्याधिकारी कृषि शशिभूषण उनियाल, सहायक भूलेख अधिकारी पूरन प्रकाश, राजस्व पटवारी सतेंद्र सिंह चौहान, एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी से पंकज रावत, ऐलोपैथिक चिकित्सालय में फार्मासिस्ट एसएस रौथाण आदि मौजूद रहे।