दफौटी को डीएम ने किया सम्मानित
बागेश्वर। राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने राजभवन देहरादून में प्रदेश रेडक्रास सोसायटी की एजीएम में रेडक्रास स्वंय सेवक बागेश्वर के ड़ हरीश दफौटी द्वारा लिखित एवं गाया गया रेडक्रस उद्घोष गीत की सराहना की। साथ ही रेडक्रास सोसायटी बागेश्वर द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। जिस पर शुक्रवार को डीएम विनीत कुमार ने रेडक्रास स्वंय सेवक दफौटी को पुरस्त कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जनपद मे अच्छा कार्य कर रही हैं। सोसायटी द्वारा कोरोनाकाल में व निर्वाचन में अपनी सराहनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, सचिव आलोक पांडे, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।