डीएम ने बेहतर कार्य करने वाले चार ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयुक्त गढ़वाल मंडल कार्यालय परिसर पौड़ी गढ़वाल में अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। डीएम ने स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने पर 4 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन गाया गया। अपर आयुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को अहिंसा परमो धर्मा का संदेश दिया। डीएम डा. आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद विकास भवन सभागार में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग पौड़ी द्वारा स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने पर खिर्सू ब्लाक के गोदा गांव की सुमन गोदियाल, पौड़ी की वजली गांव की सीमा देवी, दुगड्डा के भेल्ड़ा गांव की निजूम अंजुम व पोखड़ा ब्लाक के सिलेथ गांव के राजपाल सिंह को प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, जिला न्यायालय परिसर में जिला जज अजय चौधरी ने राष्ट्रध्वज फहराते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सीजेएम लक्ष्मण सिंह, नेहा कयूम, अकरम अली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *