डीएम ने योगदान देने वाले शिक्षकों का किया सम्मान
नई टिहरी : एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल की पहल पर आयोजित परीक्षा जीतो अभियान 2024 में योगदान देने वाले शिक्षकों को सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित ने सम्मानित किया। कहा कि शिक्षकों पर समाज के निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाने के लिए भी कहा। जिला सभागार में डीएम दीक्षित और एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल की उपस्थिति में आयोजित सम्मान समारोह में परीक्षा जीतो अभियान में योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। बताया गया कि एसडीएम गोयल की पहल और बीईओ पूनम चौहान के नेतृत्व में प्रतापनगर ब्लॉक में अभिनव प्रयोग करते हुए परीक्षा जीतो अभियान 2024 शुरू किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल हासिल करने और छात्र-छात्राओं को करियर काउंसलिंग के जरिए, उन्हें भविष्य में तैयारियों की जानकारी दी गई। डीएम ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाएं किसी भी छात्र के जीवन का अहम क्षण होता है। उन्हें बोर्ड के भय से बाहर निकालकर अपना शत प्रतिशत योगदान देने के लिए शिक्षकों को ही प्रेरणा का कार्य करना होता है। डीएम ने कहा कि भविष्य में इस अभियान की सभी तरह की पाठ्य सामग्री जिलेभर में प्रेषित की जाएगी। वहीं एसडीएम गोयल ने कहा कि छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत कर उन्हें परीक्षाओं के लिए तैयार किया गया। जिसमें शिक्षण सामग्री के अलावा नोट्स और ऑनलाइन टिप्स भी दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिवाकर पैन्यूली, आलोक मैठाणी, तेजेंद्र सिंह, लवजीत बधानी, अतुल कौशिक, प्रमोद बिजल्वाण, विश्व प्रकाश डंगवाल, गिरीश रावत, गंगा बिहारी गैरोला, राजेश बडोनी, कविता उनियाल, गीता रावत, तनुजा पुंडीर, जयेंद्र दत्त थपलियाल, अजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश, वामदेव भट्ट, परमेश कुमार, सुरेश कुमार, हिमांशु जोशी, नैना कुमारी, सुषमा बिष्ट, सुधांशु शर्मा मौजूद रहे। (एजेंसी)