डीएम ने किया सराहनीय कार्य करने वाले कार्मियों को सम्मानित
नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न जन शिकायतों का निस्तारण और सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। सोमवार को जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में मदननेगी निवासी गंभीर खरोला ने उनके भवन में पूर्व में संचालित उप तहसील मदननेगी का बकाया बिजली बिल भुगतान की मांग पर एसडीएम प्रतापनगर को कार्यवाही को कहा। विस्थापित क्षेत्र भानियावाला की गुड्डी देवी और रमावती ने अजबपुर कलां में आवंटित भूखंड पर किसी अन्य द्वारा फर्जी वसीयत बनाने की शिकायत पर एसई पुनर्वास को कार्यवाही करने को कहा गया। अलेरू के ग्रामीणों ने जिला पंचायत से स्वीकृत पैदल मार्ग के निर्माण कार्य में गांव के किसी व्यक्ति द्वारा बाधा पहुंचाने की शिकायत की गई, जिस पर जिला पंचायत के एएमए को जरूरी निर्देश दिए। फिफल्टी तोक रंवाली धर्मशाला निवासी जमुना प्रसाद उनियाल और ग्राम बुड़कोट सिल्ला के क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित होने, भदूरा निवासी रजीन देवी ने मकान निर्माण हेतु सहायता दिये जाने, ग्राम रतोली के बलवीर सिंह ने हर घर नल योजना के तहत किए कार्यों का मानदेय न मिलने, डोबरा तल्ला में क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर को ठीक करने की मांग शामिल है। जिस पर डीएम मयूर ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को भी डीएम ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सीएन थपलियाल, बालक राम, राजेश रमोला, केआर डंगवाल, राजेंद्र, हीरा सिंह सजवाण, केशव गैरोला, खेमचंद कुमाई शामिल रहे। बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डा अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, सीएमओ डा श्याम विजय मौजूद रहे। (एजेेंसी)