डीएम ने लगाई नगर निगम कोटद्वार के अफसर के वेतन आहरण पर रोक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज संबंधी शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में जल निगम कोटद्वार प्रथम की 12 व जल निगम कोटद्वार द्वितीय की 7 शिकायतें 36 दिन से अधिक समय तक लंबित पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार के द्वारा आदि अधूरी तैयारी के साथ आने पर डीएम ने माह अप्रैल के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। वन विभाग गोहरी रेंज के तहत पौधरोपण की देखरेख करने वाले व्यक्ति के भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने रेंज अधिकारी को जांच करते हुए जवाबदेही तय करने, घोड़ीखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर डामरीकरण की गुणवत्ता को लेकर दर्ज शिकायत पर उपजिलाधिकारी पौड़ी को जांच के निर्देश दिए। तहसील सतपुली के हलुनी गांव के एक ग्रामीण की पशुपालन विभाग के वाहन समय पर नहीं पहुंचने से उपचार के अभाव में गाय की मृत्यु होने की शिकायत पर डीएम ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को जांच करते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गब्र्याल, एसडीएम दीपक रामचंद्र सेट, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सीईओ नागेंद्र बर्तवाल, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *