डीएम ने किया घनसाली तहसील और ब्लक कार्यालय का निरीक्षण
नई टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को घनसाली तहसील और ब्लक कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लक में निर्माणाधीन भवन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। डीएम ने मडर्न रिकर्ड रूम, सीएससी सेंटर, तहसील सभागार का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय कर्मियों को कार्यालय में सफाई और रिकर्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसील में बनाए जाने वाले जरूरी प्रमाण पत्र तय अवधी 15 दिनों के भीतर बनाकर दें। डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता दिनेश चंद्र नौटियाल से कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई दीवारों और नहरों की जल्द मरम्मत करें। इसके लिए 32 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। उसके बाद डीएम ने सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की। थाने का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी को घनसाली के ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर एसडीएम शेलेंद्र नेगी, तहसीलदार महेशा शाह, थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट, बालगंगा तहसीलदार रमेश बहुगुणा और यशवंत गुसाईं आदि मौजूद थे।