उत्तराखंड

डीएम ने किया चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कांवड मेले में कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए स्थापित किए किए गए चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कांवड़ियों की सुविधा के लिए शंकराचार्य चौक, बैरागी र्केप, मनसा देवी मध्य मार्ग, हरकी पैड़ी, रोडी बेलवाला, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू, नहर पटरी मार्ग सहित कई स्थनों पर चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण कर उपचार करा रहे कावंड़ियों का हालचाल जाना तथा शिविरों में तैनात चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ की हौसला अफजाई करते हुए डयूटी पर तैनात चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देने तथा समय से आवश्यक दवाईयों आदि की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि कांवड़ मेले में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना भी एक सच्ची सामाजिक सेवा है। जिसका पुण्य सेवा करने वाले को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य मिलता है। साथ ही जो आत्म संतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है तथा जीवन का सबसे बडा पुरस्कार है। सेक्टर प्रभारी डा़नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की विशेष पहल पर इस वर्ष इण्डियन रेडक्रास द्वारा सभी चिकित्सा शिविरों पर चिकित्सकों एवं कर्मचारियों हेतु जलपान की व्यवस्था कराई जा रही है। इण्डियन रेडक्रस एवं बी़सी़ हासाराम एण्ड सन्स के तत्वाधान में शिवभक्त कांवडियों को केसरी मरहम एवं तेल भी नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, चिकित्सा सेक्टर प्रभारी डा़नरेश चौधरी एवं जिला सूचना अधिकारी पी़सी़ तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!