डीएम ने किया जिला अस्पताल बौराड़ी का निरीक्षण

Spread the love

डाक्टरों और स्टाफ की कमी को पूरा करने के दिए निर्देश
नई टिहरी। डाक्टरों व स्टाफ की कमी से जुझ रहे जिला अस्पताल बौराड़ी का शनिवार को डीएम मयूर दीक्षित ने निरीक्षण किया। मौके पर डीएम ने सीएमओ डा मनु जैन को अगले माह तक स्टाफ व डाक्टरों की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। अस्तपाल में मरीजों व तिमारदारों से बातचीत कर अस्पताल का हाल जाना। पीपीपी मोड से हटने के बाद जिला अस्पताल बौराड़ी में अब तक डाक्टरों व स्टाफ की कमी पूरी नहीं हो पाई है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम मयूर दीक्षित ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डाक्टरों व स्टाफ की कमी को देखते हुए सीएमओ व सीएमएस इसके लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। मरीजों एवं तीमारदारों से बातचीत कर मरीजों का हाल-चाल जानते हुए जानकारी ली, कि खाने में क्या दिया जा रहा और स्वास्थ्य सुविधाओं किस तरह दी जा रही हैं। जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं में मैनपवर, सफाई व्यवस्था, जनपद में संचालिल सीएचस-पीएचसी के की जानकारी लेते हुए जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। सीएमओ को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि जिला अस्पताल यहां का केंद्र बिंदु है। इसलिए यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जुलाई-अगस्त तक मैनपवर बढ़ायें इसके साथ ही भवन में सिलन समस्या को दूर कर, पार्किंग का व्यवस्था व ब्लड बैंक की व्यवस्था करने का कहा। अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मिकों के आई कार्ड बनाने, डायट चार्ट बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार की संचालित योजनाओं को प्रसारित करते हुए रेट लिस्ट डिस्पले करने व मेडिकल स्टफ की ट्रेनिंग प्रोपर करवाने को कहा। डीएम ने स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, टीकाकरण कक्ष, अस्थि रोग कक्ष, प्लास्टर कक्ष, मेडिसन ओपीडी, परामर्श कक्ष, नेत्र विशेषज्ञ कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, भर्ती रोगी वार्ड, पोस्ट मार्टम वार्ड, महिला-प्रसूति कक्ष, नवजात शिशु कक्ष, जनरल वार्ड, सेमिनार हाल व शौचालयों का निरीक्षण किया। सीएमओ डा जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में दो दिन (सोमवार और मंगलवार) के लिए रेडियोलजिस्ट की व्यवस्था की गई है। लन्ड्री व्यवस्था के लिए टेण्डर कर लिया गया है। चिकित्सालय में दवाई पर्याप्त मात्रा में है। पीआरडी के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *