डीएम ने किया बाढ़ वाले इलाकों का निरीक्षण

Spread the love

-24 करोड़ से होगा शारदा नदी का गांव से रुट डायवर्ट
चम्पावत। सैलानीगोठ गांव को आपदा से बचाने के लिए 24 करोड़ की लागत से सुरक्षा के उपाय होंगे। इस संबंध में डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने टनकपुर बनबसा के कई बाढ़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूम, गैड़ाखाली, थ्वालखेडाघ्, उचौलीगोठ, खेतखेड़ा, नायकगोठ, सैलानीगोठ, मनिहारगोठ आदि जगहों पर जाकर स्थिति परखी। कहा कि जल्द सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों ने डीएम को तमाम समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। इसके अलावा डीएम ने शहर में बिजली के झूल रहे तारों पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि अतिरिक्त खंभे लगाकर उनका समाधान किया जाए। गांव में जंगली जानवरों के आंतक को कम करने के लिए वन विभाग को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है। निरीक्षण में सीडीओ राजेंद्र रावत, सीएमओ ड़क केके अग्रवाल, एसडीएम हिमांशु कफलटिया, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, लक्ष्मी थवाल, गिरीश शर्मा, गणोश महर आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *