नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला मुख्यालय में सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) के निर्माण के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी के निकट भूमि चयन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। सीसीयू के तहत यहां पर 50 बेड का ब्लॉक तैयार करने के साथ ही उसमें सभी अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की जानी है। शनिवार को डीएम मयूर ने क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार जिला अस्पताल की पार्किंग स्थल के आसपास जगह का निरीक्षण कर जगह सही तरीके से चिन्हित कर इंजीनियरों को डिजाइन तैयार के निर्देश दिए। केंद्र सरकार की ओर से इस यूनिट के लिए करीब 50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। सीसीयू बनने से टिहरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में खासा सुधार आने की उम्मीद है। भविष्य में इस यूनिट में अलग से 50 सीटें मेडिकल कॉलेज की भी संचालित किए जाने का प्रावधान है। केंद्र सरकार के मानक के अनुसार करीब 4600 वर्ग मीटर भूमि सीसीयू के लिए होनी जरूरी है। जिलाधिकारी ने सीएमओ डा. श्याम विजय से जिला चिकित्सालय में ओपीडी, औषधि, चिकित्सालय में चल रहे निर्माण व मरम्मत कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में जो दवाइयां उपलब्ध न होने पर बाहर से दवाई लिखी जाती हैं, उसके बारे में संक्षिप्त में जानकारी दें। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के समीप कोई वाहन सड़क में पार्क न हो। सभी वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करवाना सुनिश्तिच करें। इस मौके पर सीएमएस डा. अमित राय, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)