जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि पुस्तकालय को आधुनिक व सुविधायुक्त बनाकर विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को पाठकों की सुविधा हेतु फोटोकॉपी मशीन उपलब्ध कराने, ग्रुप डिस्कशन के लिए एक समर्पित कॉन्फ्रेंस रूम विकसित करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने ई-लाइब्रेरी की स्थापना की दिशा में आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुस्तकों की सूची (कैटलॉग) नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए जल्द पुस्तकों के लिए डिजिटल कैटलॉग बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने विद्यार्थियों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए पुस्तकालय को सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक खोलने को कहा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि रीना बिष्ट आदि शामिल रहे।