जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार देर शाम को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने भाबर में निर्र्माणाधीन मालन पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने लोनिवि दुगड्डा के अधिकारियों को मालन पुल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यदायी संस्था को पुल के कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने को कहा।
इस दौरान डीएम ने कहा कि यह पुल क्षेत्रीय आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है। इसका कार्य समय पर पूरा किया जाना चाहिए। कहा कि अप्रैल माह तक पुल का कार्य पूरा करें, जिससे आम जनमानस को आवागमन के लिए सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने कहा कि पुल के निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। कहा कि जो कार्य अवशेष रह गए हैं, उन्हें भी जल्द पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित लोनिवि के अधिकारी मौजूद थे।