डीएम ने किया राजकीय पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण
पिथौरागढ़। नगर के विण स्थित राजकीय पोल्ट्री फार्म का डीएम रीना जोशी ने निरीक्षण किया। डीएम रीना बीते रोज पोल्ट्री फार्म पहुंची। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पोल्ट्री फार्म की व्यवस्थाओं, हेचरी, डिबलेटर, मुर्गीबाड़ा व निर्माणाधीन डिबलेटर को लेकर जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें अंडा और चूजा उत्पादन कार्यों से भी अवगत कराया। बाद में डीएम ने भटेड़ी स्थित पोल्ट्री फार्म, मत्स्य तालाब व पलीहाउस का भी निरीक्षण किया। यहां एसडीएम अनुराग आर्य, सीवीओ योगेश भारद्वाज, मुख्य षि अधिकारी रितु टम्टा आदि मौजूद रहे।