डीएम ने ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया
चम्पावत। लोहाघाट के पाटन-पाटनी में डीएम नरेन्द्र भंडारी ने स्वच्छता को लेकर बैठक का आयोजन किया। इस दौरान डीएम ने लोहाघाट नगर पालिका के ट्रचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। डीएम ने पाटन के ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्य, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। लोगों ने डीएम को बताया कि कूड़ा वाहन संचालन हेतु उन्हें वित्तीय संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करके वाहन में डालने की व्यवस्था करें। इस दौरान डीएम ने स्वजल की ओर से कूड़े के निस्तारण के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन कांम्पेक्ट भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम ने नगर पालिका के मेलाखाल ट्रंचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, सीडीओ आरएस रावत, डीडीओ एसके पंत, एसडीएम रिंकू बिष्ट, बीडीओ केएस रावत, पाटन ग्राम प्रधान जानकी बोहरा, गिरीश राम, सरोज देवी, प्रकाश बोहरा आदि मौजूद रहे।