डीएम ने किया राजस्व अफसरों के साथ संवाद

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जन समस्याओं के समय पर निस्तारण और सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण को दिए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और कानूगो सहित राजस्व उपनिरीक्षकों की बैठक ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने उक्त सभी से संवाद किया और सरकारी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम छोर पर रहने वाले ग्रामीणों को मिले इसके लिए निर्देशित किया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद में जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनके स्तर से जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों का निर्वहन गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रवासियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा अकसर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि क्षेत्र में तैनात राजस्व उपनिरीक्षकों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है जिस पर उन्होंने सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी को सचेत करते हुए कहा कि यदि भविष्य में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। निर्देश दिए हैं कि उनके स्तर से जारी होने वाले आय प्रमाण-पत्रों को गंभीरता से देखें एवं जांच के बाद ही संबंधित व्यक्ति की वास्तविक आय अंकित कर आय प्रमाण-पत्र जारी किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में गलत आय प्रमाण-पत्र निर्गत न किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *