मौसम विभाग के अलर्ट पर डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश
हल्द्वानी। मौसम विभाग के कुमाऊं में बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा के अरेन्ज अलर्ट के पुर्वानुमान के चलते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिलेभर के अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन के साथ ही लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों में टीम को तैनात रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की आशंका को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पेड़ गिरने व भूस्खलन होने पर तत्काल मार्ग को खोलने की व्यवस्था की जाए। अधिकारियों को वर्षा के दौरान बैराज, नदियों, नालों व तेज जल प्रवाह वाले संवेदनशील स्थानों में पहले से ही टीमें तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों पर अलर्ट के दौरान जेसीबी मशीनें व गैंग कार्मियों की 24 घंटे तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला, तहसील, विकास खंड व संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों को इस अवधि में मुख्यालय में बने रहने व मोबाइल 24 घंटे अन रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह घर घंटे की सूचना तहसील कंट्रोल रूम व जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178ध्231179 तथा टोल फ्री नंबर-1077 पर उपलब्ध कराएं।