डीएम को ज्ञापन सौंप की पेयजल समस्या के समाधान की मांग
उत्तरकाशी। नगर पंचायत नौगांव में बरसात के इस मौसम में भी नगरवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य दलवीर चन्द ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर नगर में व्याप्त पेयजल की समस्या के समाधान की मांग की। नगर पंचायत नौगांव के वार्ड तीन, चार और सात में पिछले कई दिनों से लोग पेयजल समस्या से परेशान हैं। जल संस्थान द्वारा नौगांव नगर पंचायत के लिए प्राकृतिक स्रोत से बरसों पुरानी पेयजल लाइन से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस वर्ष वर्षात के सीजन में बारिश कम होने से पानी के स्रोत रिचार्ज नहीं हो पाये हैं। जिससे जल संसथान के पेयजल स्रोत में पानी कम हो गया और नगर में पेयजल की सुचारू आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जल संस्थान के अधिकारी भी स्रोत सूखने की बात कह रहे हैं।जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद का कहना है कि बरसात के मौसम में इन दिनों पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति होनी चाहिए थी लेकिन, इस समय पहली बार देखने को मिल रहा है जब सितम्बर माह में भी पीने के पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है। कहा कि नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन, चार और सात में निवास करने वाले लोगों को हैंड पम्प का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां हैंडपंप पर लोगों को घंटो लाइन में खड़ा रह कर पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नगर पंचायत में बनी लिफ्ट सिंचाई योजना से लोगों को सुबह शाम कुछ समय पेयजल आपूर्ति करवाई जाय, तो लोगों को पेयजल की समस्या से कुछ राहत मिल सकती है।