डीएम को सौंपे स्काउट गाइड के बनाए 200 मास्क
संवाददाता, रुद्रप्रयाग। कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्काउट गाइड निष्ठा से जन जागरूकता का कार्य कर रही है। स्काउट एवं गाइड्स रुद्रप्रयाग की पूरी टीम विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी दे रही है। इसके साथ ही स्काउट गाइड द्वारा तैयार 200 मास्क जिला संस्था द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए।भारत स्काउट गाइड की जिला संस्था के पांच सदस्यों ने जिला कमिश्नर शिशपाल रावत के नेतृत्व में नव नियुक्त जिलाधिकारी वंदना चौहान से भेंट की। साथ ही उनके सम्मान में उन्हें अभिनन्दन पत्र भेंट किया। इस मौके पर स्काउट एवं गाइड द्वारा तैयार 200 मास्क जिलाधिकारी को सौंपे गए। जिला अधिकारी ने जनपद में भारत स्काउट एवं गाइड के कार्यों की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों पर भारत स्काउट एवं गाइड व अन्य वॉलियंटर ग्रुप के सहयोग की जरूरत है। कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बनाने रखने के लिए योग व व्यायाम करवाने तथा उनको विभिन्न कार्यों जैसे लेखन, कला, फूलवारी व बागवानी निर्माण में व्यस्त रखने के प्रयास करने की जरूरत है। ताकि 14 दिनों तक वह किसी अवसाद का शिकार न हो और उनका यहां मन लगा रहे। इस मौके पर जिला कमिश्नर शिशपाल सिंह रावत ने कहा कि इस समय जनपद में 25 से अधिक स्काउट मास्टर, गाइड कप्टैन 75 के करीब स्काउट एवं गाइड्स वॉलियंटर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बताया कि अभी तक स्काउट एवं गाइड द्वारा तैयार करीब 1000 मास्क जिले में लोगों को बांट दिए गए हैं। विद्यालय खुलने पर संस्था द्वारा बच्चों को मास्क दिए जाएंगे। राइंका रतूड़ा की यूनिट को मास्क निमार्ण के लिए कपड़ा चाइल्ड लाइन रुद्रप्रयाग के सहयोग से दिया गया है। भारत स्काउट एवं गाइड की जिला संस्था ने कहा कि शिक्षा विभाग में कई शिक्षक व कर्मचारी भी नियमित कोरोना वारियर्स का कार्य कर रहे है, उनकी सुरक्षा के लिए भी 100 मास्क सीईओ सीएन काला को सौप दिए गए है। उन्होंने भी संस्था की सराहना की। इस मौके पर डीईओ एलएस दानू, डीओसी गाइड शोभा डोभाल, जिला क्वाटर मास्टर मनमोहन भट्ट, ब्लॉक कमिश्नर ऊखीमठ दीपक नेगी आदि मौजूद थे।