डीएम ली नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक
चमोली। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए सतत प्रयास के साथ ही युवा मंडलों को प्रशिक्षित करते हुए सक्रिय और सशक्त बनाने पर जोर दिया। कहा कि यूथ क्लब ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में भागीदारी निभा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवक मंगल दल, एनएसएस, रेडक्रॉस एवं नेहरू युवा केंद्र के युवाओं को मिलाकर एक सक्रिय यूथ क्लब तैयार किया जाए। सक्रिय यूथ क्लबों को आपदा, कोविड, रेडक्रॉस एक्टिविटी एवं स्वरोजगार पर फोकस करते हुए विशेष प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे सक्रिय यूथ क्लबों को आपदा, रेडक्रॉस, नेहरू युवा केंद्र आदि संस्थानों से प्रोत्साहन राशि भी दी जा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यूथ क्लबों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाए जाए और सबसे स्वच्छ गांवों को चिह्नित कर पुरस्कृत करें। युवाओं को एलईडी बल्ब बनाने, पनीर, अचार आदि सूक्ष्म औद्योगिक गतिविधियों का व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही यूथ क्लबों को स्वरोजगार का लाभ मिल सके।