जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम ने सुनी समस्याएं
नई टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 37 शिकायतें दर्ज हुई। उन्होंने अधिकारियों को समय से समस्याएं हल कर आवेदनकर्ताओं को भी सूचित करने के निर्देश दिए। जिला सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में ग्राम सौड़ जड़ीपानी निवासी जयवीर नेगी ने जबरन उनकी भूमि को नापने और जानमाल का खतरा होने की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम टिहरी को तीन दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट मांगी। ग्राम कांडा की सरमती देवी ने मां की मृत्यु के बाद ग्राम फैगुल की भूमि का दाखिल खारिज उनके और बहनों के नाम करवाने की मांग पर एसडीएम को नियमानुसार प्रकरण हल करने को कहा। मठियाण गांव के ग्रामीणों ने गांव में भूमि, बिजली संयोजन के बावजूद मोबाइल टावर स्थापित न करने की शिकायत पर डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को बीएसएनएल के साथ समन्वय बनाकर अपडेट रिपोर्ट मांगी। (एजेंसी)