डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं

Spread the love

तहसील दिवस में आठ शिकायतें दर्ज, पांच निस्तारित
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में तहसील सभागार रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री जन समर्पण दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 8 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन समर्पण दिवस (तहसील दिवस) के अवसर पर पीड़ा के प्रधान अुर्जन सिंह नेगी ने पीड़ा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निस्तारण करने तथा पीड़ा गांव के लाटू तोक में विद्युत लाइन बिछाते हुए इस क्षेत्र को विद्युतीकरण करने की मांग की। राजमोहन बिष्ट सहित अमसारी के ग्रामीणों ने काश्तकारों द्वारा वर्ष 2020 से नहर के पुनरोद्धार की मांग पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही न होने की शिकायत दर्ज की। सच्चिदानंद निवासी सुनीत चौधरी ने नगर क्षेत्र में बनी नालियों के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की आशंका से अवगत कराया गया। गंगतल के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यालय से तोक डोरा तक करीब 100 मीटर रास्ता व पुलिया निर्माण करने की मांग की। इस तरह फरियादियों द्वारा कुल 8 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण जबकि अन्य शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार सहित फरियादी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *