कोटद्वार-पौड़ी

डीएम ने तहसील दिवस में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

डीएम ने 40 शिकायतों में से 28 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील चौबट्टाखाल स्थित स्व. ऋषि बल्लभ सुंदरियाल राजकीय महाविद्यालय के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 40 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 28 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को एक पखवाड़े के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। तहसील दिवस पर अधिकांश शिकायतें जल संस्थान, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग से संबंधित थीं।
ग्राम गडरी के धीरज सिंह गुसाईं ने उनके आवासीय भवन के पास से 63 केवी के ट्रांसफार्मर को अन्यत्र जगह पर शिफ्ट करने संबंधी शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में झूलती तारों और झुके हुए पोलों व तारों पर लटकती पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग प्राथमिकता के आधार पर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग की छोटी-छोटी शिकायतों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि यदि कार्यों में शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के प्रति आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। महिपाल सिंह की तहसील मुख्यालय चौबट्टाखाल में, जबकि रेवत सिंह की नौगांवखाल में आधार कार्ड बनवाने में आ रही दिक्कतों को लेकर की गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चौबट्टाखाल को निर्देश दिए कि आधार संबंधी शिकायतों के निस्तारण को ई-डिस्टिक मैनेजर से समन्वय बनाते हुए टास्क के तौर पर गंभीरता से लेकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। ग्राम प्रधान सलाण विकास रावत की लोनिवि की गवाणी-पोखड़ा मोटर मार्ग पर झाड़ी कटान सम्बन्धी प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता शिवा को डिवीजन क्षेत्र अंतर्गत विभागीय सड़कों पर झाड़ी कटान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पांथर, नौगांवखाल, जणदा देवी, मरडा के ग्रामवासियों ने गांवों में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं होने, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ग्राम पंचायत सेडियाधार व वीणाधार में पेयजल आपूर्ति बाधित होने, ग्राम प्रधान दणखंड प्रीति देवी ने गांव में पेयजल समस्या बाधित होने, ग्राम दांथा के सुरेंद्र सिंह गुसाईं गांव में निर्बाध पेयजल आपूर्ति नहीं होंने संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों के कार्य शैली के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाते हुए क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सम्बन्धी प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल अनिल चिनयाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, महाप्रबंधक उद्योग राजेंद्र आर्य, अधिशासी अभियंता लोनिवि केएस नेगी, निर्माण खंड शिवा, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, एआरटीओ एन.के. ओझा, सहायक अभियंता सिंचाई संदीप कुमार मौर्य, सहायक अभियंता जल संस्थान संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!