नाबार्ड के निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाएं: डीएम

Spread the love

चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने नाबार्ड के तहत निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नाबार्ड के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि योजना (आरआईडीएफ) के गतिमान कार्यों की समीक्षा की। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अमित पांडेय ने बताया कि जिले में 136 करोड़ की लागत से 41 परियोजनाएं चल रही है। इनमें पशुपालन की दो, परियोजना व डेयरी विकास की तीन-तीन, बागवानी की एक, सिंचाई की नौ, लघु सिंचाई की आठ, लोनिवि की 12, आरडब्ल्यूडी व तकनीकी शिक्षा की तीन-तीन परियोजनाएं शामिल हैं। डीएम ने सभी निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चालू वित्त वर्ष में आरआईडीएफ के तहत नए कार्यों के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, लोनिवि के ईई एमसी पंत, सीवीओ पीएस भंडारी, डीएचओ टीएन पांडेय, लघु सिंचाई के ईई प्रशांत कुमार, एलबीओ प्रवीण गर्ब्याल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *