जनसहभागिता से मनेगा हरेला पवर्रू डीएम मयूर
नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की मौजूद्गी में हरेला पर्व मनाने को लेकर जनपद के समस्त विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक किशोर ने कहा कि इस बार हरेला पर्व पर संदेश देते हुए 5100 पौधों का रोपण नगर क्षेत्र में कर इन पौधों को जीवित रखने का संकल्प भी लिया जाय। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर रैली का आयोजन भी वृहत रूप से किया जाय। बैठक में डीएम ने सभी विभागों को हरेला पर्व सहित पूरे वर्षाकाल में पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारण करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि हरेला पर्व को जनसहभागिता के साथ मनाया जाय। उपयोगिता व पर्यावरण अनुकूल पौधों व फलदार पौधों का रोपण सुनिश्चित किया जाय। लक्ष्य में संख्या से ज्यादा इस बात पर फोकस किया जाय कि किस तरह से पौधों को जीवित रखकर उनके जीवन को आगे बढ़ाया जाय। डीएम ने हरेला पर्व पर 5100 पौधों को रोपण करने के लिए विभागों को स्थान चयनित करने के निर्देश दिए, सम्बंधित विभागों को रोपण के लिए पौध उपलब्ध कराने को कहा। सड़कों के किनारे पौधों का रोपण ट्रीगार्ड के साथ करने को कहा। सीडीओ मनीष कुमार ने हरेला पर्व के अवसर पर हर घर पेड़ कार्यक्रम के के तहत पौधे रोपित किये जाने को विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया। जनपद के सभी 75 न्याय पंचायतों में 10 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखते हुए प्रत्येक घर पर कम से कम 1 पौध रोपण करने पर जोर दिया गया। वन विभाग को 4 लाख, तहसील को 30 हजार, ब्लाकों को 90 हजार, शिक्षा विभाग को एक लाख, प्रत्येक नगरपालिका को 5 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया। बैठक में सीएमओ डा मनु जैन, सीईओ एलएम चमोला, सीएओ अभिलाषा, सीवीओ आशुतोष, एआरटीओ चक्रपाणि, डीपीआरओ एमएम खान, आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोल सहित दर्जनों मौजूद रहे।