डीएम ने दिए प्रशिक्षित युवाओं को सीएम स्वरोजगार योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश
रुद्रप्रयाग। कौशल विकास योजना के तहत जिला कौशल/अपरेंटिस समिति की बैठक में डीएम ने जिले में प्रशिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों की मांग के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि हर गांव में कौशल की आवश्यकतानुसार सर्वे किया जाए। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। जनपद में संभावित कौशल का आंकलन करने के निर्देश मनरेगा गांधी नेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के ट्रेनी, जनपद में पूर्व से दक्ष कामगार जिन्होंने औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त न किया हो को चिन्हित करने के निर्देश जिला सेवायोजन अधिकारी को दिए गए। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे ने बताया कि जनपद में अवस्थित दो कौशल प्रशिक्षण केंद्र अगस्त्यमुनि व गुप्तकाशी में लगभग 450 युवाओं ने विभिन्न क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। डीएम ने इस संबंध में आइटीआइ प्रधानाचार्य नितिन शर्मा को विभाग/ निजी उद्यम द्वारा दिए जा रहे अप्रेंटिसशिप की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनविदर कौर, सहायक परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, लीड बैंक अधिकारी एसके शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आरएल थापा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।