डीएम ने दिए वनाग्नि पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश

Spread the love

चम्पावत। डीएम एसएन पांडेय ने फायर सीजन के दौरान वनाग्नि पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। वनाग्नि एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में उन्होंने वनाग्नि से निपटने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने को कहा। आग से बचाव के लिए सभी कर्मचारियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने वनाग्नि से संबंधित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएफओ मयंक शेखर झा ने बताया कि वनाग्नि की अधिकांश घटनाएं मानव जनित होती हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में अभी भी वनों में आग लगाने को लेकर कई भ्रांतियां हैं। इसके लिए डीएम ने ग्रामीण स्तर पर पंपलेट बांट कर और गोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों, वन दरोगा, ग्राविअ, पंचायत विकास अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और ग्राम प्राधानों का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने सड़क में कार्य करने वाले मजदूरों को जागरुक करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए। डीएफओ ने कार्यदायी संस्थाओं से सड़क किनारे पिरूल का निस्तारण करने को कहा। डीएम ने उपकरण खरीदने के लिए डीएफओ को प्रस्ताव बनाने को कहा। कहा कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, एसडीएम अनिल गब्र्याल, सीईओ आरसी पुरोहित, एसडीओ मनोहर सिंह सेमिया, रेंजर केआर टम्टा व हेम गहतोड़ी, दीप जोशी, चतुर सिंह, जय प्रकाश आर्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *