डीएम ने दिए वन भूमि आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश

Spread the love

चम्पावत। डीएम विनीत तोमर ने विभागों को वन भूमि आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागों से आपसी तालमेल से एक बार में ही सभी आपत्तियां दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा। सोमवार को जिला सभागार में डीएम ने वन भूमि हस्तांतरण की बैठक में अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए। लोनिवि के ईई ने बताया कि चम्पावत और लोहाघाट में वन आपत्ति के 13 प्रस्ताव लंबित हैं। इनमें से पांच प्रस्तावों पर सैद्धांतिक स्वीकृति और एक प्रस्ताव नोडल कार्यालय में लंबित है। इसके अलावा चार प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग और तीन वन संरक्षक स्तर पर लंबित हैं। बताया कि चौड़ाकोट-कफल्टा, बसौटी रौकुंवर मोटर मार्ग की आपत्ति को एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा धूनाघाट-भिंगराड़ा, मंच-बकौड़ा मोटर मार्ग का प्रस्ताव डीएफओ के निरीक्षण के बाद पूर्ण कर लिया जाएगा।
पेयजल निगम के ईई ने बताया कि वन भूमि हस्तांतरण के दो प्रस्ताव लंबित हैं। इनमें एक प्रस्ताव प्रस्तावक विभाग और एक नोडल कार्यालय पर लंबित है। एनएच के ईई ने बताया कि लोहाघाट में चार प्रस्ताव लंबित हैं। एक प्रस्ताव में सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। बताया कि लोहाघाट बाइपास सड़क का दोबारा सर्वे कराया जाना है। पीएमजीएसवाई के ईई ने बताया कि 19 प्रस्ताव लंबित हैं। ईओ अभिनव कुमार ने बताया कि तीन प्रस्ताव लंबित हैं। बैठक में डीएफओ मयंक शेखर झा, ईई एमसी जोशी, वीके जोशी, केके जोशी, एमसी पांडेय, एसके गुप्ता, भुवन पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *