डीएम ने कार्मिकों को दिलाई प्रस्तावना की शपथ

Spread the love

रुद्रप्रयाग: संविधान दिवस पर रुद्रप्रयाग जिले में भी एकता और अखंडता की शपथ ली गई। जिला कार्यालय प्रांगण में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज के दिन को संविधान दिवस के रूप में मानने का उद्देश्य युवाओं के बीच में संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना है। दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने भी अपने कार्मिकों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता सिचाई प्रताप सिंह बिष्ट, आबकारी अधिकारी केपी सिंह सहित कलक्ट्रेट के कार्मिक उपस्थित थे। वहीं राइंका रुद्रप्रयाग में एनएसएस के स्वयं सेवियों को संविधान की उददेशिका एवं प्रस्तावना की शपथ ली। इस दौरान छात्रों के मध्य निबंध, पेंटिग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीपी कोठारी, कार्यक्रम अधिकारी एसपी पुरोहित, केके पांडे, एनएस नेगी, डीपी शर्मा समेत कई शिक्षक व स्वयं सेवी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *