डीएम ने की जिओ, बीएसएनएल टेलीकॉम प्रदाता कंपनियों संग बैठक

Spread the love

-नेटवर्क कनेक्टिविटी बरकरार रखने के निर्देश
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिओ, बीएसएनएल टेलीकॉम प्रदाता कंपनियों की बैठक ली। जहां उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को जनपद में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी को बरकरार रखने के निर्देश दिए। जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में जिओ के टावर लगे है, उनकी जीआईएस मैपिंग करें, ताकि यह पता चल सके कि जिओ नेटवर्क कनेक्टिविटी से कितने राजस्व गांव आच्छादित हुए हैं। कहा कि सुदूरवर्ती गांव समेत हर राजस्व गांव में संचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए जीआईएस मैपिंग कराने के साथ ही टावर बढ़ाने के निर्देश टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को दिए गए। उन्होंने कहा कि सुखी,जसपुर, गोरशाली, बनाल ठकराल पट्टी, दोणी, दुनागिरी, राड़ी टॉप ग्रामों में बीएसएनएल टॉवर की कनेक्टिविटी बाधित हुई है। वहां शीघ्र कनेक्टिविटी बहाल करना सुनिश्चित किया जाय ताकि ग्रामीणों को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकें। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार सहित बीएसएनल एवं जिओ के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *