डीएम ने किया कैच द रैन कैंपेन का शुभारम्भ
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद में कैच द रैन कैंपेन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल की प्रत्येक बूंद का बेहतर इस्तेमाल किया जाए तथा जल संग्रहण के लिए जल के प्रत्येक बूंद का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जल संरक्षण संबंधित पोस्टर का विमोचन करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इस कैंपेन के अंतर्गत जनपद में नेहरू युवा केंद्र कैंपेन के संचालन के रूप में कार्य कर रहा है। कैंपन के शुभारम्भ पर जिलाधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे जल संरक्षण के संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु एक रणनीति का निर्माण करें जिसमें आगामी समय में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों, डोर टू डोर सर्वे, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। कहा कि जल संरक्षण जैसे पहलू समय की आवश्यकता के साथ हीसुनहरे भविष्य के लिये भी अति आवश्यक है इसलिए इस कैम्पेन को धरातलीय रूप में उतारने के लिए अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाय कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि नव निर्मित सरकारी भवनों में भी वर्षा के जल संरक्षण की व्यवस्था की जाए। साथ ही निजी भवनों में भी जलसंग्रहण तकनीकी को प्रोत्साहन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाय। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह द्वारा जिलाधिकारी को कैच द रैन कैम्पेन के अन्तर्गत प्रथम चरण के रूप में जनपद के 50 चयनित ग्रामों एवं वहॉ आयोजित किये जाने वाले विभिन्न जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत करा इस अवसर पर अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधिअभिजल निगम सीपीएस गंगवार, लेखाकार भक्त दर्शन सिंह बिष्ट, स्वयं सेवक मनीष, जगदीश, रघुवीर सिंह, प्रमोद जोशी, बलवंत कोरंगा आदि मौजूद थे।