डीएम ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण
चमोली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट मशीन डबल लॉक में सुरक्षित व सुव्यवस्थित पाई गई। निरीक्षण के उपरान्त राजनैतिक दलों की पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रॉग रूम को फिर से डबल लॉक कर सील किया गया। इस सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।