डीएम ने किया केदारनाथ हाईवे पर एनएच के कार्यो का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड का निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने एनएच व कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही एक सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाड़ी बाईपास, भटवाडीसैंण, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कुंड आदि स्थानों में जाकर एनएच के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। तिलवाड़ा व्यापार संघ व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को तिलवाड़ा में शापिंग कांप्लेक्स बनाने तथा कुंड के सेमी-भैंसारी के ग्रामीणों ने सिंकिंग जोन से गांव को खतरा होने की संभावना के बारे में बताया। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल ने ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी का स्वागत किया। साथ ही गांव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। उधर व्यूंग गाड़ के ग्रामीणों ने एनएच के कार्य से प्रभावित हुए पैदल मार्ग, पेयजल लाइन की शिकायत की। इसके बाद जिलाधिकारी ने सोनप्रयाग पार्किंग, गौरीकुंड, गौरीमंदिर, तप्त कुंड और घोड़ा-पड़ाव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला निरीक्षण था, जिसमें उनके द्वारा सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई है। उन्होंने चौड़ीकरण सहित निर्मित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा काल को सुगम बनाने के लिए अभी से तैयारी और प्रयास किए जाएंगे।