डीएम ने किया निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को नये निमार्णाधीन कलेक्ट्रेट भवन पौड़ी का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन में बनाये जाने वाले पार्किंग टाइल्स, पानी निकासी, भवन के रंग-रोगन, बाउंड्री वॉल, विद्युत आदि कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने प्रथम तल से लेकर ऊपरी तल तक के सभी कक्षों का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि नये कलेक्ट्रेट भवन में वाहन पार्किंग, सिटिंग पार्किंग एवं फूड पार्किंग आदि नये-नये कार्यों की योजना/डिजाईन तैयार किया गया है। वहीं पुराने कलेक्ट्रेट भवन को रिस्टोर कर एक हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में विकसित करने की योजना है। बताया कि धारा रोड को भी अपर बाजार की तर्ज पर हेरिटेज रोड के रूप में विकसित करने की योजना है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से अधिवक्ता चैम्बर के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उनको आवंटित किये गये नये भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हेरिटेज रोड के प्लान में स्ट्रीट शॉप के बारें में भी जानकारी ली। जिस पर कार्यदायी संस्था के संबंधित अधिकारी ने बताया कि स्ट्रीट शॉप के मालिकों से सहमति ले ली गई है। बताया कि धरना स्थल के लिए भी स्थान चिन्ह्ति किया गया है।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों से आवंटित बजट, बजट की सापेक्ष व्यय एवं शासन को भेजे गये प्रस्ताव आदि की भी जानकारी ली।