डीएम ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत गतिमान कार्यों का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ऑलवेदर रोड के कार्य के तहत एनएच लोनिवि के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान कटिग का मलबा नदी में डालने को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता वाली टीम व वन विभाग ने कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाया। कहा कि ड्रोन कैमरे से रि-सर्वे करवाया जाएगा, जिसका विधिवत जीआइएस मैपिग अभिलेखों के आधार पर सत्यापन किया जाएगा। तयशुदा कार्यक्रम के तहत डीएम वंदना सिंह ने लोनिवि एनएच के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही प्रभावित हो रहे लोगों की सुरक्षा दीवार, पुस्ते व नालियों को एक सप्ताह में सुधारने के भी निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि जन प्रतिनिधि, व्यवसायियों तथा स्थानीय लोगों की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य को लेकर शिकायतें आ रही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ केदारनाथ तिराहे से रुद्रप्रयाग बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम ने विद्युत विभाग को एक सप्ताह के अंदर विद्युत पोल शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए। स्थानीय प्रभावितों के कार्यदायी संस्था पर सड़क चौड़ीकरण की शिकायत करने पर डीएम ने मौके पर नक्शा (डिजाइन प्लान) मंगाकर, फीता डालकर शिकायत का निस्तारण किया। एनएच लोनिवि को डिजाइन प्लान के अनुसार सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, अधिशासी अभियन्ता एनएच, जल संस्थान, विद्युत विभाग व नगर पालिका के अधिकारी व स्थानीय जनता उपस्थित थे।